Home मध्य प्रदेश बेरोजगार महापंचायत में कमलनाथ ने युवाओं को दिया नौकरी देने का वचन

बेरोजगार महापंचायत में कमलनाथ ने युवाओं को दिया नौकरी देने का वचन

 

भोपालः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को इंदौर में आयोजित बेरोजगार महापंचायत में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को ईमानदारी से नौकरियां देने का भी वादा किया।

कमलनाथ ने कहा कि इंदौर में लोग पूछते थे कि छिंदवाड़ा कहां है, यह उस समय की बात है जब छिंदवाड़ा को कोई ठीक से नहीं जानता था। जब मैं पहली बार चुनाव लड़ा और सांसद बना तो धीरे-धीरे हमने छिंदवाड़ा की पहचान प्रदेश में स्थापित की। यही मेरा लक्ष्य था, जिसे हमने एक सोच के साथ पूरा किया।’ आज हर कोई जानता है कि छिंदवाड़ा कहां है। मुझे इंदौर में यह जानकर बहुत आश्चर्य हुआ और इस बात का दुख भी हुआ कि हमारे सामने बैठे युवाओं का भविष्य अंधकार में रहेगा, तो वे मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे बनाएंगे? आज में आपको ईमानदारी से नौकरियों में भर्ती का वचन देता हूं। मैं तो कहता हूं जिस सरकार की प्राथमिकता में नौजवान ना हो उसे सत्ता से बेदखल कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-शादी का जश्न शुरू, इस डीजे की धुन पर थिरकेंगे ‘लड़के और लड़की वाले’

कमलनाथ ने कहा कि आज के युवा और 20 साल पहले के युवा में बहुत अंतर है। आज के युवाओं की अपनी सोच है, अपना दृष्टिकोण है। आज का युवा वर्ग पूरी तरह से सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं 40 साल से चुनाव लड़ रहा हूं और जीत रहा हूं। आज लोगों की सोच में, उनके दृष्टिकोण में, खासकर राजनीति में बहुत अंतर आ गया है। उन्होंने कहा कि आप यहां आये हैं, आपको कोई कमीशन या ठेका नहीं मिल रहा है। आप अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version