Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार सुबह सीएम शिवराज से मिलने के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। यहां दोनों राजनेताओं के बीच कृषि कानून सहित प्रदेश के अन्य मुद्दों को लेकर करीब 20 मिनट तक चर्चा हुई। बजट सत्र से पहले कमलनाथ और शिवराज की मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

कमलनाथ शुक्रवार सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। करीब 20 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान तीनों कृषि कानून को लेकर कमलनाथ ने सीएम शिवराज से कहा कि राजनीति से परे हटकर कृषि कानून का विरोध करना चाहिए। इस कानून से खेती किसानी दोनों को भारी नुकसान होगा। इसके आलावा दोनों के बीच प्रदेश से जुड़े अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा हुई।

मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ ने सीएम शिवराज से किसानों की समस्याओं को लेकर बात की है। इसके अलावा लीज नवीनीकरण के दो तरह के नियमों के चलते लोगों को आ रही परेशानी के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया है।

यह भी पढ़ेंः-युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग के साथ ही रोजगार उपलब्ध करायेगी योगी…

इसको लेकर कमलनाथ ने एक दिन पहले गुरुवार को एक पत्र भी शिवराज को लिखा था। कमलनाथ ने विकास के मुद्दों पर भी शिवराज से चर्चा की। हालांकि सीएम हाउस के सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ केवल सौजन्य भेंट करने आए थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें