मध्य प्रदेश Featured

MP में कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेंगे 18 हजार रुपए, कमलनाथ का बड़ा ऐलान

भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दल और नेता मतदाताओं को साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। सभी राजनीतिक दल वोटों के समीकरण को दुरुस्त करने में लगे हैं। एक ओर जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है, जिसके जरिए वह महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रविवार को कमलनाथ ने बड़ा दांव खेलते हुए कांग्रेस को जिताया. राज्य। सरकार ने सत्ता में आने पर महिलाओं को 18,000 रुपये की वार्षिक सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करने का वादा किया है। रविवार को लाडली बहना योजना का शुभारंभ होते ही प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश की माताओं, बहनों और बेटियों को एक सुखद सूचना देना चाहता हूं. कुछ महीनों के बाद आप सभी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार महिलाओं को प्रति वर्ष 18,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना बनेगी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि यह घोषणा किसी अनाउंसमेंट मशीन की घोषणा नहीं है, जो रोज अपने शब्दों से मुंह फेर लेती है. कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश की महिलाओं को देश में सबसे अधिक आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और हम उस संकल्प को पूरा करेंगे। जय मध्यप्रदेश। जय मध्य प्रदेश की नारी। यह भी पढ़ें-लाडली बहना योजना से बेटियां बोझ नहीं वरदान बनेंगी, बोले सांसद सुधीर गुप्ता गौरतलब है कि राज्य में करीब 2.60 करोड़ महिला मतदाता हैं। 40 से अधिक जिलों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। साल 2018 के चुनाव में पुरुषों का वोट प्रतिशत 75.72 फीसदी और महिलाओं का 73.86 फीसदी रहा था। इस साल महिलाओं के वोट प्रतिशत में 3.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि राजनीतिक दलों का पूरा फोकस महिला मतदाताओं को साधने पर है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)