Sunday, April 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिऑक्सीजन की कमी से मौतों पर कमलनाथ ने जताई चिंता, सीएम शिवराज...

ऑक्सीजन की कमी से मौतों पर कमलनाथ ने जताई चिंता, सीएम शिवराज पर साधा निशाना

भोपाल: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष लगातार ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रदेश सरकार पर हमले बोल रहा है। वहीं प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी पूरे मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम शिवराज पर निशाना साधा है।

कमलनाथ ने शुक्रवार को एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा ‘प्रदेश के सागर, उज्जैन व खरगोन में ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरें बेहद झकझोर देने वाली व प्रदेश को शर्मशार करने वाली? उज्जैन में तो भाजपा के एक कार्यकर्ता ने रात में ही सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन की कमी बता दी थी, फिर भी जिम्मेदार नहीं जागे? परिणाम स्वरुप कई लोगों की मौत हो गयी? इसके दोषियों व जिम्मेदारों पर आपराधिक धाराओ में प्रकरण दर्ज कर इन पर कड़ी कार्यवाही हो।

यह भी पढ़ेंः-कश्मीर घाटीः दो अलग-अलग मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमेशा की तरह ही हमारे शिवराज जी ने 8 माह पूर्व होशंगाबाद के बाबई में 200 टन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का झूठा नारियल फोड़ा था। 6 माह में ही ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर बड़े-बड़े दावे किये थे, आज उन दावों की हकीकत सामने है? मैं इसलिये कहता हूँ कि शिवराज जी जेब में नारियल लेकर चलते है और कही भी झूठे नारियल फोड़ देते है। काश शिवराज जी सत्याग्रह आग्रह की नौटंकी की बजाय प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर ध्यान दे देते तो इन मौतों को रोका जा सकता था?

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें