Home प्रदेश कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने लौटाए iPad, डाटा चोरी की जताई आशंका

कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने लौटाए iPad, डाटा चोरी की जताई आशंका

 

भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान टैबलेट को लेकर सदन में काफी राजनीतिक खींचतान भी हुई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विधानसभा से मिले तख्ते को लौटा दिया। इसके पीछे की वजह बताते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि ये चीन की असेंबली है और इससे डेटा चोरी होने की आशंका है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष व संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद अपने-अपने आईपैड वापस कर दिए हैं। कमलनाथ ने टेबलेट लौटाने के तीन कारण बताते हुए कहा कि टेबलेट देना विधानसभा की परंपरा के अनुरूप नहीं है। दूसरा कारण यह है कि इस टैबलेट को चीन में असेंबल किया जाता है। तीसरा कारण उन्होंने बताया कि टेबलेट की आवश्यकता का अभाव था। उधर, सदन में विपक्ष के नेता डॉ. गोविंद सिंह ने तख्ती लौटाते हुए कहा कि गलवान में हमारे जवानों को मारने वाले विधायकों को उसी चीन में इकट्ठे हुए आईपैड देने का मैं विरोध करता हूं। राष्ट्रवाद की बात करने वाली भाजपा का यह दोहरा चरित्र है। चीन के iPad से हमारा डाटा चोरी हो सकता है।

इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि असेम्बल यानी पुर्जों को अलग-अलग जगहों से असेम्बल किया जाता है। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप चीन में आईपैड के मामले पर वोटिंग करवा लीजिए। दोनों के बीच बातचीत के बीच राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि कल जब मैं आईपैड खरीदने गया था तो विपक्ष के विधायकों की कतार लगी हुई थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैंने अपना आईपैड विधानसभा अध्यक्ष को भेंट किया, आप दो-दो आईपैड इस्तेमाल कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version