Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़पौधरोपण की अनोखी मुहिमः डिजिटल चलेगा अभियान, एप पर रजिस्टर करना होगा...

पौधरोपण की अनोखी मुहिमः डिजिटल चलेगा अभियान, एप पर रजिस्टर करना होगा पौधा

धमतरी: कृषि एवं ग्राम विकास विभाग और आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर पीएस एल्मा ने अनूठा पौधारोपण अभियान कल्पतरू का डिजिटल शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में कल्पतरू एप (Kalptaru app) डाउनलोड कर एक-एक पौधा रजिस्टर किया।

ये भी पढ़ें..World Environment Day: जंगल बचाने की जिद ने महादेव महतो को...

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा कि संस्थान द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए कल्पतरु एप (Kalptaru app) के जरिए पूरे भारत में 40 लाख पौधे लगाने का जो संकल्प लिया गया है वह बहुत प्रशंसनीय है। कल्पतरू एप (Kalptaru app) की ऑनलाइन लांचिंग पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर पीएस एल्मा ने संस्थान द्वारा चलाए जाने वाले अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने पूरे भारत में प्रति व्यक्ति एक पौधा के हिसाब से 40 लाख पौधे लगाए जाने की पहल को सराहनीय प्रयास बताया। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी माध्यम से प्रकृति और पर्यावरण को, संरक्षित करने, बचाए रखने के लिए आगे बढ़ने का आव्हान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने गमले में पौधा लगाकर सभी को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।

75 दिनों तक होगी प्रतिदिन पौधे की मानिटरिंग

कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता ने बताया कि सभी को एक ही पौधा लगाना है, जिसे कल्पतरू एप (Kalptaru app) के जरिए मोबाइल में रजिस्टर करना है। साथ ही 75 दिनों तक प्रतिदिन उनकी रखरखाव की जानकारी ली जाएगी। बीके सरिता ने कहा कि संस्था द्वारा पांच जून को 50वां पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है और इसी दिन से 25 अगस्त तक 75 दिन तक पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस प्रकार पूरे भारत वर्ष में एक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसका भरण-पोषण करेगा, बच्चे की तरह गोद लेकर उसका संरक्षण करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें