Kalka-Shimla NH Closed: कालका-शिमला हाईवे आज भी बंद, मरम्मत जारी

25

kalka-shimla-highway

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को चंडीगढ़ से जोड़ने वाला कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 (Kalka-Shimla NH 5) सोमवार को लगातार छठे दिन भूस्खलन के कारण बंद रहा। 90 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर यातायात बहाल करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

इस भीड़भाड़ वाले राजमार्ग के अवरुद्ध होने से पर्यटकों के आगमन में भारी गिरावट आई है। पर्यटन की दृष्टि से कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग (Kalka-Shimla NH 5) की अहम भूमिका है। दिल्ली, चंडीगढ़ समेत मैदानी राज्यों से शिमला पहुंचने के लिए इसी हाईवे से गुजरना पड़ता है। हालांकि प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्गों से वाहनों की आवाजाही की जा रही है, लेकिन वाहन चालकों को इन मार्गों से लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। इस हाईवे के अवरुद्ध होने से पर्यटन व्यवसायियों को भारी नुकसान हो रहा है। हर वीकेंड पर पर्यटकों से सराबोर रहने वाली शिमला की वादियां इस बार पर्यटकों से वीरान नजर आ रही हैं। कालका-शिमला रेल मार्ग पर पिछले माह से ट्रेनों की आवाजाही ठप है। ऐसे में पर्यटक इसी हाईवे (Kalka-Shimla NH 5) से शिमला की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः-Mandi: मंडी में बादल फटने से आई बाढ़ में बह गया झोर पुल, यातायात बाधित

भूस्खलन से कट गया था हाईवे का हिस्सा

दरअसल, परवाणु जिले के चक्की मोड़ पर 2 अगस्त को हुए भारी भूस्खलन के कारण यह राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था। इस दौरान हाईवे का करीब 40 मीटर हिस्सा कट गया। इस बीच, राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की बहाली के प्रयास युद्ध स्तर पर चल रहे हैं और कल यानी मंगलवार तक प्रायोगिक तौर पर यातायात शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के अवरुद्ध होने से राज्य के पर्यटन को काफी नुकसान हो रहा है, जो चिंता का विषय है।

कालका से सोलन तक ट्रेनें 27 अगस्त तक रद्द 

उत्तर रेलवे ने सोलन से कालका तक ट्रेनों की आवाजाही 27 अगस्त तक निलंबित कर दी है। फिलहाल लोगों को शिमला से सोलन तक ही रेल सुविधा मिलेगी। यह जानकारी शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक संजय घेरा ने दी। उन्होंने बताया कि पहले छह अगस्त तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित थी, लेकिन अब ट्रैक का रखरखाव नहीं होने के कारण 27 अगस्त तक आवाजाही बंद रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)