Home देश Kalka-Shimla NH: छोटे वाहनों के लिए खुला कालका-शिमला हाईवे, जाम से मिलेगी...

Kalka-Shimla NH: छोटे वाहनों के लिए खुला कालका-शिमला हाईवे, जाम से मिलेगी राहत

सोलन: कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग (Kalka-Shimla NH) बुधवार से छोटे वाहनों के लिए पूरी तरह से चालू कर दिया गया है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। फिलहाल इस हाईवे पर चक्की मोड़ के पास 50 मीटर सड़क पर मिट्टी भरकर दोनों तरफ से छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही है, जबकि बसें चक्की मोड़ से ही सवारियां लेकर चल रही हैं। चंडीगढ़ से शिमला या शिमला से चंडीगढ़ यात्रा करने वालों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इस मार्ग पर चलना पड़ता है और बस बदलनी पड़ती है।

यह सड़क 2 अगस्त को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी मरम्मत के लिए फोर लेन कंपनी दिन-रात काम कर रही थी। आखिरकार मंगलवार को सफलता मिल गयी। इससे पहले छोटे वाहनों के लिए कसौली होकर जाना पड़ता था। लेकिन, सड़क संकरी होने के कारण हर वक्त जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिससे अब उन्हें राहत मिली है और सफर भी आसान हो गया है।

ये भी पढ़ें..Chintpurni Temple: चिंतपूर्णी मंदिर में अब फ्री में नहीं होंगे दर्शन, चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे द्वारा यहां सड़क का कार्य पूरा कर कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग (Kalka-Shimla NH) को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। सुरक्षा के लिए सड़क के दोनों ओर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा फोरलेन निर्माण कंपनी के कर्मचारी हर समय मशीनों के साथ तैनात रहते हैं। ताकि पहाड़ से मिट्टी गिरने पर तुरंत सड़क को सुचारू किया जा सके। मौसम को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version