मुंबईः काजल अग्रवाल और गौतम किचलू मंगलवार को अपने बेटे के जन्म के बाद बेहद खुश नजर आए। परिवार की ओर से काजल और गौतम ने अपने बच्चे के नाम की घोषणा की है। काजल की छोटी बहन निशा अग्रवाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भतीजे का नाम ‘नील किचलू’ बताया।
निशा ने अपने पोस्ट में लिखा, कल की सुबह सबसे बेहतरीन थी! हम घर में अपने नए सदस्य का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। उत्साहित मौसी ने नील को टिमटिमाती आंखों वाला बताया और कहा कि उसकी मुस्कान बहुत अच्छी है। उसकी टिमटिमाती आंखों ने परिवार में खुशियां भर दी हैं। निशा ने आगे लिखा, हम नील किचलू को पाकर बहुत खुश हैं। काजल और गौतम किचलू को ढेर सारी शुभकामनाएं। किचलू और अग्रवाल का परिवार घर में एक नए सदस्य के आने से बेहद खुश नजर आए।
ये भी पढ़ें..‘केजीएफ 2’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, छह दिन में 600 करोड़…
उल्लेखनीय है कि काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने 30 अक्टूबर, 2020 को एक छोटे से निजी समारोह में शादी की थी, जिसमें केवल उनके परिवार के लोग ही शामिल हुए। काजल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने अपने पति को अद्भुत व्यक्ति बताते हुए धन्यवाद दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)