Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडkainchi Dham Sthapana Diwas: बाबा के जयकारों से गूंज उठा कैंची धाम,...

kainchi Dham Sthapana Diwas: बाबा के जयकारों से गूंज उठा कैंची धाम, मेले से पहले पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु

kainchi Dham Sthapana Diwas: आज यानी 15 जून को Kainchi Dham का 60 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही Baba Neem Karauli के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। कैंची धाम में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही है। वहीं आज के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम भी किए गये है। मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है।

वाहनों की आवाजाही बंद

गौरतलब है कि, मंदिर परिसर में रील बनाने व फोटोग्राफी प्रतिबंधित की गई है। धाम में सुबह की आरती के बाद बाबा को भोग लगाकर मालपुए के प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। साथ ही धाम के आसपास वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। बता दें, पावन Kainchi Dham की स्थापना 1964 में की गई थी। कहा जाता है कि, बाबा नीब करौरी महाराज 1961 में पहली बार कैंची धाम आए थे। जिसके बाद से ही उनके महाराज का ये पावन धाम चमत्कारों से भर गया।

ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, धामी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम 

सभी निजी विद्यालयों में अवकाश 

मान्यता है कि, Kainchi Dham से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है। यहां पर मांगी गई हर मुराद बाबा नीब करौरी महाराज पूरी करते हैं। बाबा नीब करौरी महाराज का पावन कैंची धाम चमत्कारों से भरा है। बाबा नीम करौली कैंचीधाम महोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नैनीताल नगर क्षेत्र के भीमताल, भवाली, ज्योलिकोट मार्ग व भुमियाधार मार्ग के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें