प्रदेश उत्तराखंड Featured

आस्था का बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा कैंची धाम, बढ़ रही पर्यटकाें की आवाजाही

नैनीताल: जनपद का कैंची धाम आस्था के एक बड़े केंद्र के रूप में स्थापित होता जा रहा है। खासकर एप्पल के स्टीव जॉब्स व फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, बराक ओबामा और दुनिया की अन्य हस्तियों के नाम कैंची धाम से जुड़ने के बाद यहां हर रोज सैलानी उमड़ रहे हैं। खासकर सप्ताहांत एवं अन्य खास धार्मिक मौकों पर सैलानियों और उनके वाहनों का बड़ा जमावड़ा लग रहा है।

ये भी पढ़ें..सीएम धामी ने मांगी गड्ढामुक्त सड़कों की रिपोर्ट, कहाः सुगम, सुरक्षित...

रविवार को भी यहां भारी संख्या में सैलानी उमड़े और पाडली से कैंची होते हुए निगलाट तक करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया और इस बीच में अल्मोड़ा-रानीखेत की ओर जा रहे और वहां से नैनीताल-हल्द्वानी, दिल्ली की ओर आ रहे वाहन भी रेंगने को मजबूर रहे। इससे यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा और कई के महत्वपूर्ण कार्य भी छूट गए। इसका कारण कैंची धाम के आसपास बड़ी संख्या में वाहनों का सड़क किनारे खड़े रहना भी रहा।

हालांकि भवाली व खैरना पुलिस भी इस दौरान सक्रिय रही किंतु वाहनों की भीड़ के दृष्टिगत कमोबेश निष्प्रभावी रही। इधर बताया जा रहा है कि प्रशासन कैंची धाम में बड़ी पार्किंग एवं बाइपास बनाने के लिए भी प्रयासरत है, लेकिन यह योजनाएं कब धरातल पर उतरेंगी, अभी कहना मुश्किल है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…