इंदौर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की और कहा कि उन्होंने अच्छे से सरकार चलाई है। उनके द्वारा बनाई गई कई योजनाओं का अनुसरण अन्य राज्यों ने भी किया है। इनमें कांग्रेस शासित राज्य भी हैं। वह एक अच्छे योजनाकार हैं। वे दर्शनशास्त्र के विद्यार्थी थे, अत: उनकी सोच जनता के प्रति है।
विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) सोमवार को मीडिया से बात कर रहे थे। पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी होगा वह बीजेपी का कार्यकर्ता ही होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी जीत को लेकर आश्वस्त है। चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम हमेशा जनता के बीच रहते हैं। चुनाव में समय कम होने जैसी कोई बात नहीं है। अगर चुनाव आयोग कल भी वोटिंग कराता है तो भी राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी।
चुनाव के लिए तैयार है भाजपा
विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी सूची घोषित करने से पहले श्राद्ध पक्ष बीतने का इंतजार कर रही है। जनहित के कार्यों में कौन सा शुभ समय देखें? उन्होंने कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। अपने विधानसभा क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा कि उनके यहां बहुत कम संख्या में कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें..Assembly Elections 2023: MP में एक ही चरण में चुनाव, EC ने तय की…
राहुल का राज्य में आना हमारे लिए फायदेमंद
विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि राहुल गांधी का मध्य प्रदेश में कोई प्रभाव नहीं है। पिछले चुनाव में भी उन्होंने किसानों का कर्ज चुकाने, बेरोजगारी भत्ता देने जैसी घोषणाएं की थीं, लेकिन वे इसे पूरा नहीं कर सके। राज्य में प्रचार के लिए राहुल गांधी के दौरे को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि उनके दौरे से बीजेपी को फायदा होगा। सनातन के संबंध में उन्होंने कहा कि जो लोग इसे नष्ट करने का सपना देख रहे हैं वे स्वयं नष्ट हो जायेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)