प्रदेश हरियाणा

विधायक बोले, दो दिन में खुल जाएगा कादरपुर ढाणियों का रास्ता

गुरुग्राम: कादरपुर ढाणी में जाने के लिए सीआरपीएफ केंद्र कादरपुर के पास से पुलिस द्वारा बंद किए गए रास्ते को लेकर ग्रामीणों द्वारा दिए गए धरने को लेकर भले ही पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई हो, लेकिन ग्रामीण अभी भी रास्ते खुलवाने को लेकर अडिग हैं। शनिवार को कादरपुर गांव में समाजसेवा जीत सिंह दायमा के निवास पर सोहना के विधायक संजय सिंह पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनी।

विधायक संजय सिंह ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद आश्वासन दिया कि अगले दो दिन में यह रास्ता खुल जाएगा और आराम से सभी आ-जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बता दें कि करीब तीन महीने से कादरपुर सीआरपीएफ कैंप के साथ से कादरपुर ढाणियों की ओर जाने वाले रास्ते को पुलिस ने बंद कर दिया था। यह रास्ते आगे पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भोंडसी तक जाता है। पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर इस रास्ते को बंद किया था। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। विशेषकर स्कूल बच्चे अधिक परेशान हैं। बीच में ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर वहां से पैदल जाने की ही अनुमति पुलिस द्वारा दी गई। ग्रामीण इस रास्ते को पैदल के साथ वाहनों के लिए भी खुलवाने पर अड़े रहे।

यह भी पढ़ेंः-सरकारी योजनाओं को लेकर आम लोगों की राय जानने के लिए...

धरना देने पर ग्रामीणों पर एफआईआर

ग्रामीणों ने इस रास्ते को खुलवाने के लिए रास्ते पर बैठकर धरना भी दिया। इस धरने को लेकर सेक्टर-65 थाना पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ नामजद व कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ग्रामीणों ने विधायक से इस एफआईआर को रद्द कराने की भी मांग की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)