kabaddi cup competition: ऊना: हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हलेड़ा-बिलना में 13 व 14 दिसंबर को प्रथम दो दिवसीय कबड्डी कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को करीब 1 लाख 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी आयोजक हरजिंदर सिंह और सतनाम सिंह विक्की ने दी। उन्होंने बताया कि संत बाबा श्री राम सिंह जी एवं संत श्री ख़ुशी राम जी को समर्पित यह पहला कबड्डी कप जन सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिससे युवा नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना सीखेंगे और खेलों के प्रति प्रेरित होंगे।
ये भी पढ़ें..स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक के सामने आया ऑटो, उड़े परखच्चे, 6 की मौत
उन्होंने बताया कि नेशनल स्टाइल कबड्डी कप के ओपन मैच में विजेता टीम को 61 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। 60 किलोग्राम भार वर्ग में विजेता टीम को 11,000 रुपये और उपविजेता टीम को 10,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि 48 किलोग्राम भार वर्ग में विजेता को 6100 रुपये और उपविजेता को 5100 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ रेडर और सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर को भी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को कबड्डी कप टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें एसजीपीसी हिमाचल प्रदेश के सदस्य दलजीत सिंह भिंडर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि 14 दिसंबर को टूर्नामेंट के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)