नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता के.एस. ईश्वरप्पा का एक बड़ा फैसला सामने आया है। उन्होंने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने से पहले प्रदेश बीजेपी में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता के.एस. ईश्वरप्पा ने अपनी मर्जी से राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। नड्डा को लिखे पत्र में के.एस. ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से अलग होने की घोषणा करते हुए लिखा है कि वह चुनावी राजनीति से अलग हो रहे हैं और उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें-विश्व होम्योपैथिक दिवस पर कैंसर जागरूकता अभियान और संगोष्ठी का हुआ आयोजन
ईश्वरप्पा ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि पिछले 40 सालों में पार्टी ने उन्हें कई जिम्मेदारियां दी हैं। वह बूथ अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक पार्टी में रहे हैं। उन्हें उपमुख्यमंत्री बनने का सम्मान भी मिला है। उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार भी व्यक्त किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)