Jyotiraditya Scindia visit Gwalior: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (रविवार) ग्वालियर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां लाभार्थी सम्मेलन समेत अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर 2:30 बजे विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट महाराजपुरा पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, सिंधिया एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रवाना होकर दोपहर 3:45 बजे ग्राम आरोन तिराहा घाटी स्थित शबरी माता मंदिर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह शाम 4:30 बजे श्री देवनारायण धाम मंदिर सिरसा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
लाभार्थी सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
शाम 6 बजे सिंधिया पुरानी छावनी चौराहे पहुंचेंगे और लाभार्थी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे शाम 7:50 बजे टप्पा तहसील मुरार पहुंचेंगे और हितग्राही सम्मेलन में भाग लेंगे और शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरित करेंगे।
यह भी पढ़ें-पुलिस की बंदूक छीनकर भाग रहा गौकश मुठभेड़ में घायल, साथियों संग…
12 फरवरी को टेकनपुर जाएंगे सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अगले दिन 12 फरवरी को रात्रि 10 बजे टेकनपुर पहुंचेंगे और रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सिंधिया दोपहर 12:15 बजे डबरा पहुंचेंगे और लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर करीब 3 बजे सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)