Kolkata doctor rape-murder case: सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंगलवार शाम पांच बजे तक ड्यूटी पर लौटने की समयसीमा तय किए जाने के बावजूद आरजी कर कांड के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। उनके रुख को देखते हुए फिलहाल हड़ताल खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
राज्य सरकार कर सकती है कार्रवाई
सोमवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने आदेश दिया था कि आरजी कर में दुष्कर्म-हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों को मंगलवार शाम पांच बजे तक अपनी ड्यूटी पर लौटना होगा। ऐसा न करने पर राज्य सरकार को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का अधिकार होगा। कोर्ट के इस आदेश के बाद प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर कई दौर की बैठकें कर चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः-Kolkata News : डॉक्टरों पर हमले के खिलाफ अब उत्तर बंगाल में रैली करेंगे शुभेंदु अधिकारी
प्रदर्शन जारी रखने के पक्ष में डॉक्टर
आखिरी बैठक सोमवार शाम को हुई, जिसमें प्रदर्शन जारी रखने का फैसला लिया गया। हालांकि कहा जा रहा था कि अंतिम फैसला मंगलवार को लिया जाएगा। आरजी कर के एक सूत्र ने बताया है कि प्रदर्शन में शामिल करीब चार हजार डॉक्टरों के बीच ऑनलाइन पोलिंग कराई गई, जिसमें पूछा गया कि प्रदर्शन खत्म किया जाए या जारी रखा जाए। करीब 3900 डॉक्टरों ने प्रदर्शन जारी रखने के पक्ष में अपनी राय दी है। इसके बाद अब यह तय हो गया है कि विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
जांच को लेकर सीजेआई को लिखा पत्र
दिलचस्प बात यह है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बंगाल चैप्टर ने भी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का समर्थन किया है और सीजेआई को पत्र लिखकर जांच की धीमी गति और सुनवाई न होने पर नाराजगी जताई है। इन डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि वे जूनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के साथ हैं। ऐसे भी संकेत हैं कि अगर डॉक्टरों पर किसी तरह की सख्ती बरती गई तो सीनियर डॉक्टर काम करना भी बंद कर सकते हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद हड़ताल खत्म होती नहीं दिख रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)