Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबंगालJunior doctor rape murder case: संजय रॉय दोषी करार, इस दि होगा...

Junior doctor rape murder case: संजय रॉय दोषी करार, इस दि होगा सजा का ऐलान

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म और हत्या मामले (Junior doctor rape murder case) में आरोपी सिविक वालंटियर संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने दोषी करार दिया है। घटना के 162 दिन बाद यह फैसला आया है। शनिवार को जज अनिरबन दास ने संजय रॉय को दोषी करार दिया। सजा का ऐलान सोमवार को होगा।

Junior doctor rape murder case: पूरे देश में गुस्सा

गौरतलब है कि पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से रहस्यमय परिस्थितियों में एक युवा महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था। सिविक वालंटियर संजय रॉय को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। 13 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में संजय की संलिप्तता बताते हुए कहा था कि उसने अकेले ही इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ेंः-पुनौरा धाम में हो मां सीता के भव्य मंदिर का निर्माण : दिलीप जायसवाल

Junior doctor rape murder case: बड़े पैमाने पर हुआ प्रदर्शन

घटना के विरोध में राज्य के जूनियर डॉक्टरों ने लगातार बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया और राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाए। 14 अगस्त को “रात दखल अभियान” के दौरान आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ और हमले की घटना भी हुई थी। इसके बाद तत्कालीन कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग की गई। 14 सितंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की लेकिन वार्ता विफल रही। 20 सितंबर को सरकार से आश्वासन मिलने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। 7 अक्टूबर को सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर संजय रॉय को मुख्य आरोपी बनाया। अब कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें