जयपुरः हरियाणा में जलाकर मार गए जुनैद-नासिर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि जली हुई बोलेरो में मिले कंकाल और खून के धब्बे जुनैद और नासिर के ही थे। रविवार को आई DNA रिपोर्ट से साबित हो गया कि स्कॉर्पियो में मिली हड्डियां और खून के धब्बे मृतक नसीर और जुनैद के हैं। राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को बोलेरो 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले से बरामद की गई थी। जुनैद और नसीर को उनकी ही बोलेरो में जलाकर मार दिया गया था।
ये भी पढ़ें..आप नेता सड़कों पर प्रदर्शन के बजाय कोर्ट में साबित करें बेगुनाही, बोले मनोज तिवारी
हालांकि यह संदेह था कि घटना में मरने वाले जुनैद और नासिर हैं या कोई और। इसका पता लगाने के लिए पुसिस ने हड्डियों का डीएनए टेस्ट कराया गया और नासिर जुनैद के परिवार के सदस्यों के खून के नमूने लिए गए थे। भरतपुर रेंज आईजी ने बताया कि 20 फरवरी को जुनैद और नसीर के परिजनों के खून के नमूने लिए गए थे और जब भिवानी में झुलसे कंकालों से मिलान किया गया, तो जींद जिले की सोमनाथ गौशाला से बरामद स्कॉर्पियो की सीट पर मिला खून भी दोनों से मेल खा गया। एफएसएल की डीएनए रिपोर्ट के बाद अब साफ हो गया है कि जुनैद और नासिर की हत्या हरियाणा के भिवानी में की गई थी।
गौरतलब है कि जुनैद-नासिर हत्याकांड में इसके पहले परिवार द्वारा की गई शिकायत के बाद हरियाणा पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते राजस्थान पुलिस के 30 से 40 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एफआईआर में आरोप था कि राजस्थान पुलिस की वर्दी और सादी पोशाक पहने 30-40 लोग शिकायतकर्ता दुलारी के घर पहुंचे और घर में घुस कर घर की महिलाओं के साथ मारपीट की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)