Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यATS को बड़ी कामयाबी, लश्कर के लिये आतंकियों की ‘भर्ती’ कराने वाला...

ATS को बड़ी कामयाबी, लश्कर के लिये आतंकियों की ‘भर्ती’ कराने वाला जुनैद गिरफ्तार

पुणेः महाराष्ट्र एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) को बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस ने मंगलवार को जुनैद मोहम्मद (junaid mohammed) नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। 29 वर्षीय जुनैद को लश्कर-ए-तैयबा की हिंसक गतिविधियों के लिए युवाओं की भर्ती करने का काम करता था। मामले की जांच करते हुए एटीएस ने उसे पुणे के दाभोडी से मंगलवार को गिरफ्तार किया। एटीएस को जांच से पता चला कि जुनैद ने महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश के युवाओं को कथित तौर पर भर्ती किया था।

ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

जुनैद (junaid mohammed) युवाओं की भर्ती करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता था। उसकी फेसबुक पर कई फर्जी प्रोफाइल है। जिसके माध्यम से वह युवाओं से संपर्क करता था। यही नहीं, वह युवाओं की भर्ती करने के लिए कम से कम 10 सिम कार्ड का प्रयोग करता था। युवाओं को भर्ती करने के बाद उन्हें आतंकी प्रशिक्षण के लिए विभिन्न स्थानों पर भेजा जाता था।

एटीएस के मुताबिक, जुनैद जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों के संपर्क में था। जुनैद बुलढाणा जिले के खामगांव शहर में रहता था। आरोपित अलग-अलग राज्यों के युवकों को लश्कर में भर्ती करने की कोशिश कर रहा था। कथित तौर पर युवाओं की भर्तियों के लिए उसे 10,000 रुपये मिले थे। जाँच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि वह आतंकवाद की ट्रेनिंग दिलाने के लिए युवकों को जम्मू-कश्मीर ले जाने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल एटीएस ने उसे पुणे के दाभोडी से गिरफ्तार किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें