Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डजूही-भाग्यश्री की ‘तब और अब’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

जूही-भाग्यश्री की ‘तब और अब’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

मुबंईः मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार जूही चावला और भाग्यश्री की ‘तब और अब’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर को खुद जूही चावला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल जूही ने ट्विटर पर दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है, जिसमें से एक तस्वीर थ्रोबैक है और दूसरी हाल फिलहाल की। इन दोनों तस्वीरों में जूही के साथ अभिनेत्री भाग्यश्री भी दिखाई दे रही हैं।

इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए जूही ने लिखा-क्योंकि मैंने प्यार किया कयामत से कयामत तक! सोशल मीडिया पर जूही और भाग्यश्री की यह तस्वीर वायरल हो रही है। वहीं इसका कैप्शन हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है और फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल जूही ने जो कैप्शन दिया है उसमे से मैंने प्यार किया अभिनेत्री भाग्यश्री की पहली फिल्म थी वहीं फिल्म कयामत से कयामत तक जूही की फिल्म का नाम है।

यह भी पढ़ें-बेयर ग्रिल्स का ट्वीट बना चर्चा का विषय, पीएम मोदी के साथ की फोटो की शेयर

गौरतलब है भाग्यश्री ने साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। वहीं जूही चावला को फिल्म कयामत से कयामत के लिए फिल्मफेयर का लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो भाग्यश्री लम्बे समय बाद जल्द ही फिल्म ‘राधे श्याम’ और ‘थलाइवी’ में नजर आयेंगी। वहीं जूही चावला आखिरी बार साल 2019 में मल्टीस्टारर फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आई थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें