Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशन्यायाधीश ने किया धनबाद जेल का निरीक्षण, संबधित अधिकारियों को दिए आवश्यक...

न्यायाधीश ने किया धनबाद जेल का निरीक्षण, संबधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Dhanbad News : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर रविवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान न्यायाधीश ने कारागार के प्रत्येक बैरक में पहुंचकर बंदियों से उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नास्ता, भोजन व मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी ली।

साफ-सफाई के दिए निर्देश  

स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए न्यायाधीश ने बंदियों के शौचालयों की साफ-सफाई का निर्देश दिया। कारागार अस्पताल में निरुद्ध बीमार बंदियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्च स्वास्थ्य सेंटर भेजे जाने का निर्देश जेल डॉक्टर को दिया। वही न्यायाधीश ने चिकित्सा सुविधाओं, पुस्तकालय, रसोई घर, वहां तैयार हो रहे भोजन,व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और ध्यान-सह-योग केंद्र में सुविधाओं का जायजा लिया।उन्होंने बंदियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। गढवा के अदालत के एक मुकदमे में धनबाद जेल मे बंद बंदी को समुचित कानूनी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया तथा उसे गढ़वा जेल शिफ्ट करने का भी निर्देश दिया।

न्यायाधीश ने जेल प्रशासन को बंदियों को नियमानुसार सुविधाएं मुहैया कराने जेल अधिकारियों को उनके कर्तव्य का समुचित रूप से पालन करने का निर्देश दिया। उन्हें विभिन्न कानून की जानकारी दी गई। जेल मैनुअल के तहत मिलने वाली सारी सुविधाएं बंदियों को उपलब्ध कराने का आदेश जेल प्रशासन को दिया।

ये भी पढ़ें: Moradabad News: विद्या भारती की 36 वीं क्षेत्रीय खेलकूद एथलीट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Dhanbad News : मौके पर मुख्य अधिकारी मौजूद 

मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अवर न्यायाधीश राकेश रोशन, रजिस्ट्रार आई जेड खान, ए सी धनबाद विनोद कुमार, एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल सुमन पाठक, नीरज गोयल, कन्हैया लाल ठाकुर, स्वाति कुमारी, मुस्कान चोपड़ा मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें