Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डजुबिन नौटियाल का न्यू रोमांटिक सॉन्ग ‘Raabta’ रिलीज, अदा शर्मा के साथ...

जुबिन नौटियाल का न्यू रोमांटिक सॉन्ग ‘Raabta’ रिलीज, अदा शर्मा के साथ दिखीं जबरदस्त केमिस्ट्री

raabta-song-jubin-nautiyal

मुंबईः प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल एक इमोशनल रोमांटिक ट्रैक ’राब्ता’ लेकर आए हैं। जुबिन को ’रातां लंबियां’, ’तुम ही आना’, ’मानिके’ और कई अन्य ट्रैक के लिए जाना जाता है। ’राब्ता’ गाने में एक दिल छू लेने वाला म्यूजिक वीडियो भी है, जिसमें जुबिन नौटियाल की एक्ट्रेस अदा शर्मा के साथ रोमांटिक जोड़ी दिखाई गई है।

म्यूजिक वीडियो की शुरुआत जुबिन के घर में बैठकर गिटार बजाने से होती है। इस दौरान उसकी मां पास आती है और एक महिला से मिलने के लिए कहती है जिसे उन्होंने उनकी (जुबिन) संभावित पत्नी (अदा शर्मा) के रूप में चुना है। थोड़ी ना-नुकुर के बाद जुबिन नौटियाल मीटिंग के लिए राजी हो जाते हैं। दोनों तुरंत क्लासिक बॉलीवुड स्टाइल में नजरें मिलाते हैं। दोनों एक साथ समय बिताते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें..’Dream Girl 2’ की सक्सेस पार्टी में नर्वस दिखीं एकता कपूर,…

वीडियो में दोनों का रोमांटिक साइड दिखाया गया है। एक दूसरे से बात करते, घूमते, साथ बैठते और चाय पीते नजर आते हैं। सॉन्ग में उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। वीडियो के अंत में दोनों एक-दूसरे पर इस कदर मोहित हो जाते हैं कि उनके लिए समय रुक जाता है। दिवाली मनाते हुए दोनों बस एक-दूसरे को देखते हैं और मुस्कुराते हैं। गाने में आवाज जुबिन नौटियाल की है। इसे जुनैद वासी ने लिखा है और चिरंतन भट्ट ने संगीतबद्ध किया है। यह गाना टी-सीरीज यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें