प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

जेपीएस राठौर बोले-साइबर सेल ने यूपी कोऑपरेटिव बैंक की धनराशि वापस कराई

लखनऊः हजरतगंज स्थित यूपी कोऑपरेटिव बैंक के खाते से 146 करोड़ रुपये फ्रॉड करने के मामले में पूर्व प्रबंधक और बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इनके द्वारा खातों से निकाले गए रुपये को फ्रीज कर सुरक्षित कर लिया गया है। इसे लेकर शनिवार को सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा घटना के समय ही 146.00 करोड़ रुपये में से 74.00 करोड़ रुपये को अन्य बैंकों में जाने से रोक लिया गया था, जो बैंक के पास सुरक्षित रही। शेष रकम 72.00 करोड़ में से 30.00 करोड़ रुपये एचडीएफसी बैंक में तथा 42.00 करोड़ रुपये आईसीआईसीआई बैंक के खातों में ट्रान्सफर हुआ था।

एचडीएफसी बैंक द्वारा पूरी धनराशि 30.00 करोड़ रुपये यूपी कोऑपरेटिव बैंक को वापस कर दी गयी है। आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 42.00 करोड़ में से 41.30 करोड़ रुपये यूपी कोआपरेटिव बैंक को वापस कर दी गयी है। इस प्रकार कुल 71.30 करोड़ रुपये की धनराशि बैंक को वापस प्राप्त हो गयी है, शेष धनराशि वापसी की प्रक्रिया में है, जो शीघ्र ही प्राप्त कर ली जायेगी। श्री राठौर ने बताया कि घटना की एफआईआर 16 अक्टूबर को साइबर थाना गोमतीनगर लखनऊ में कराई गई थी। साइबर क्राइम के आला अधिकारियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गयी थी, जिसमें साइबर सेल ने इन्दिरानगर लखनऊ निवासी पूर्व प्रबंधक आरएस दुबे एवं बिल्डर सुख सागर चौहान का गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें..एटीसी से 1,600 करोड़ रुपये जुटाएगी Vodafone Idea, मिली मंजूरी

उन्होंने बताया कि अभी इस प्रकरण की जांच चल रही है और इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। श्री राठौर ने कहा कि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार या गबन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सहकारिता मंत्री ने विभागीय अधिकारियों द्वारा पैसे वापसी के लिए किए गए कठिन प्रयास एवं एचडीएफसी व आईसीआईसीआई बैंक के प्रबन्धन व अधिकारियों को इस कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए तथा पुलिस प्रशासन द्वारा बैंक की धनराशि वापसी एवं जांच कर दोषियों को पकड़ने में जो तत्परता दिखाई, उसकी भी सराहना की।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…