धर्मशाला में जनसभा को संबोधित करेंगे JP Nadda, जयराम ठाकुर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

0
6

JP Nadda visits Dharamshala: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, नड्डा कल सुबह करीब 10 बजे गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां बीजेपी नेता और कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे। नड्डा शनिवार को प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे पर धर्मशाला पहुंच रहे हैं।

शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा धर्मशाला के सिद्धबाड़ी स्थित जोरावर स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। रविवार को वह लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के जिला पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। नड्डा के दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल सहित नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी धर्मशाला पंहुच चुके हैं। धर्मशाला पंहुचने के बाद जय राम ठाकुर ने जोरावर स्टेडियम पंहुचकर जनसभा को लेकर तैयारियों का जायजा लिया तथ जरूरी दिशा निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिए।

धर्मशाला में होगा भव्य स्वागत 

गौरतलब है कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव और तीन राज्यों में नड्डा के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद कांगड़ा जिले में यह नड्डा का पहला दौरा है। ऐसे में उनके आगमन को लेकर प्रदेश बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. बिंदल का कहना है कि जिस तरह से भाजपा ने देशभर में विधानसभा चुनावों में नड्डा के नेतृत्व में जीत हासिल की है, उसे देखकर हर भाजपा कार्यकर्ता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला पहुंचने पर नड्डा का जोरदार स्वागत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Shimla में बर्फबारी से ‘व्हाइट कर्फ्यू’ जैसे हालात, सड़कों पर वाहनों की लगी लंबी कतारें

ऐतिहासिक होगा दौरा: जय राम ठाकुर

इस बीच नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि नड्डा का यह दौरा ऐतिहासिक होने वाला है। उनके नेतृत्व में भाजपा की चुनावी जीत से पूरे देश में कमल खिल रहा है। वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले नड्डा के आगमन से कार्यकर्ताओं में नया जोश आएगा। उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय दौरा कांगड़ा सहित प्रदेश भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कल धर्मशाला पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)