JP Nadda: बाढ़ पीड़ितों से मिले जेपी नड्डा, बोले- हरसंभव मदद देगी केंद्र सरकार

13

jp-nadda-in-himachal

नाहन: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda visit in Himachal) रविवार सुबह सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। नड्डा ने यहां पर आपदा प्रभावित क्षेत्र सिरमौरी ताल समेत अन्य प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप, स्थानीय विधायग सुखराम चौधरी मौजूद रहे।

इस दौरान पर नड्डा ने सिरमौरी ताल (Sirmauri Tal) सहित राजबन में राहत शिविर का जायजा लिया। इस मौके पर जेपी नड्डा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर (JP Nadda visit in Himachal) उनका हाल जाना। इस मौके पर नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने पांवटा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे है। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र सरकार हिमाचल में हुई आपदा से चिंतित हैं और वो सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूदा स्थिति का जायजा लेने आए हैं। नड्डा (JP Nadda visit in Himachal) ने कहा कि केन्द्र सरकार इस आपदा की घड़ी में पूरी तरह से प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ये भी पढ़ें..इंदौरा व फतेहपुर में लोगों को बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसानः मुकेश अग्निहोत्री

जल्द खोल दी जाएगी ढली टनल

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज चम्याणा का दौरा किया और अस्पताल सड़क को जल्द दुरुस्त कर पक्का करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अस्पताल की रिटेनिंग वाल का कार्य भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जल्दी ही इस टनल को लोगों की सुविधा के लिए खोल दिया जाएगा, जिसके बाद यहाँ जाम से राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अधिकारीयों के साथ लक्कड़ बाजार के लिए प्रस्तावित टनल को लेकर भी चर्चा की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)