नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सनातन धर्म के अपमान को सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा बताया है। उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन से यह सवाल पूछा है कि महोब्बत की दुकान के नाम पर सनातन धर्म के प्रति नफरत की चीजें क्यों बेची जा रही हैं?
विपक्षी भारत गठबंधन को भारतीय गठबंधन कहते हुए, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को ट्विटर पर आरोप लगाया कि, INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक के दो दिन बाद उदयनिधि स्टालिन का बयान आना, फिर प्रियांक खड़गे का सनातन पर हमला और आज DMK मंत्री का यह स्वीकार करना कि INDIA गठबंधन सनातन धर्म के विरोध में बना था, ये हैं सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस द्वारा ये एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।
सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए नड्डा ने आगे कहा, ”कांग्रेस और INDIA गठबंधन को इस बयान पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए, उन्हें बताना चाहिए कि क्या संविधान में किसी धर्म के बारे में आपत्तिजनक बयान देने का अधिकार है? क्या INDIA गठबंधन के लोगों को संविधान के प्रावधानों की जानकारी नहीं है? भारतीय गठबंधन, कांग्रेस, सोनिया और राहुल बताएं कि महोब्बत की दुकान के नाम पर सनातन धर्म के प्रति नफरत का सामान क्यों बेचा जा रहा है? बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया, “नफरत का यह मेगा मॉल सिर्फ सत्ता के लिए है। – बांटो और राज करो।”
सनातन के अपमान पर रविशंकर ने कही ये बात
बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने सीधे तौर पर सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और लालू यादव समेत अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि भारत सनातन धर्म और हिंदू आस्था का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने सनातन धर्म के इस खुले अपमान को दुखद बताते हुए पूछा कि क्या इन पार्टियों में दूसरे धर्मों के बारे में ऐसे बयान देने की हिम्मत है? प्रसाद ने सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने वोट बैंक के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक एजेंडा तय किया है और बीजेपी अब इसे देश के हर गांव तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी इस अपमान और अपने मित्रों के बयानों पर जितना चुप रहेंगी, उतना ही स्पष्ट होगा कि सनातन धर्म का अपमान करना उनके गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें-सनातन को बदनाम करने के लिए बना INDIA, सोनिया-खड़गे और लालू की चुप्पी पर BJP ने उठाए सवाल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)