प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

जेपी नड्डा बोले-सपा ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, भाजपा ने पहुंचाया लाभ

इटावाः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को इटावा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने घर-घर जनसम्पर्क कर भाजपा उम्मीदवार को प्रचंड मतों से जिताने की अपील की। नड्डा ने सरकार की विकास योजनाओं के बारे में बताकर लोगों से भाजपा को वोट करने की अपील की। उन्होंने अपने सम्बोधन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा ने आज तक किसानों के लिए कुछ नहीं किया। वहीं, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना और फसल बीमा योजना के तहत लाभ पहुंचाया है।

नड्डा ने कहा कि पिछली सरकारों की लटकाने और भटकाने की अदा थी और काम करना भाजपा की फिजा है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग विकास के लिए काम करते हैं और वो लोग इत्र छिड़कते हैं। गलत कामों की बदबू को दबाने के लिए अगर गलत काम करोगे तो कितना भी इत्र छिड़क लो बदबू नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि आज अखिलेश के दो-दो मंत्री जेल में हैं और कुछ लोग जेल में रहकर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें प्रत्याशी बनाने की अखिलेश की मजबूरी है। आज वह जेल में हैं और उनके रक्षक बाहर हैं। उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने कभी अनाज हाथ में नहीं लिया आज जेब में अनाज की पोटली डालकर घूम रहे हैं और अपने आपको किसान नेता बताते हुए घूम रहे हैं। सपा ने आज तक किसानों के लिए कुछ नहीं किया। पीएम मोदी ने देश के किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना और फसल बीमा योजना के तहत लाभ पहुंचाया है। आयुष्मान योजना के तहत देश की 40 प्रतिशत जनता को स्वास्थ्य के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का इलाज मुफ्त में उपलब्ध करवाया। कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों को एक नहीं दो-दो वैक्सीन फ्री में दे दी।

यह भी पढ़ेः अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर महिला डाॅक्टर की मौत, मायके वालों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

अखिलेश ने इसी वैक्सीन को भाजपा और मोदी का टीका बताकर जनता को बरगलाने का काम किया था। आज उन्होंने जो टीका लगवाया वह भी भाजपा और मोदी का ही टीका है। नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने देखा कि हमारी माताएं बहने खुले में शौच जाती थीं। उन्होंने यूपी में ढाई करोड़ इज्जत घर बनाने का काम किया। यूपी में साढ़े नौ करोड़ घरों में फ्री में गैस कनेक्शन दिए। ढाई करोड़ लोगों के घरों में बिजली पंहुंचाई। लोग कहते हैं कि पहले की सरकार में बिजली विभाग के लोग खम्भा उखाड़ ले जाते थे। आज लोग कहते हैं कि बिजली वाले फ्री में खम्भा और बिजली का कनेक्शन लगाते घूम रहे हैं। यूपी में दुनिया का दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने आजम खान और अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि रामपुर के सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था। उस हमले में छह जवान और एक रिक्शा वाला शहीद हुआ था। उस हमले के आरोपी शहाबुद्दीन के मुकदमें को तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने आजम के कहने पर वापस ले लिया था। इसलिए इन घड़ियाली आंसू बहाने वालों से सावधान रहना हैं। नेता की हरकत से उसकी नीयत का पता चलता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)