JP Nadda in Raigarh: रायगढ़/रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह तय हो गया है कि छत्तीसगढ़ से घोटाले में डूबी कांग्रेस सरकार को हटाया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।
जेपी नड्डा ने कहा कि भूपेश सरकार लूट और धोखे की सरकार है, भोली-भाली जनता को गुमराह करने वाली सरकार है। उसे यहां से जाना होगा। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिचंद राठिया को आप सभी को जिताकर पूरे छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना है। नड्ढा ने कहा कि भूपेश ने गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी का वादा किया था, शराब तो बंद नहीं हुई लेकिन 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला जरूर कर दिया। कोयला घोटाला, चावल घोटाला, गोठान घोटाला, डीएमएफ घोटाला और यहां तक कि गोबर घोटाला…? ऐसी घोटालेबाज सरकार को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकना है। सत्ता हासिल करने के लिए उन्होंने सट्टेबाजी घोटाला भी किया।
यह भी पढ़ेंः-CM Bhupesh बोले- कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को दिलाया जल, जंगल व जमीन का…
सरकार के वादों पर उठाए सवाल
जेपी नड्डा ने भूपेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिजली बिल आधा करने का वादा किया था, बेरोजगारों को नौकरी और भत्ता देने की बात कही थी, क्या पूरा हुआ..? महिलाओं को हर साल 4 मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया गया, क्या उन्हें मिला? प्रधानमंत्री ने 16 लाख परिवारों का घर छीन लिया। यह जनविरोधी सरकार है।
राज्य में मिलेगी मोदी की गारंटी
छत्तीसगढ़ में मोदी जी द्वारा दी गई गारंटी के तहत भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के किसानों से 21 क्विंटल 3100 रुपए प्रति एकड़ की दर से धान खरीदेगी। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए मानक बोरा और 4500 रुपए बोनस भी मिलेगा। विवाहित महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। पीएससी को पारदर्शी बनाया जाएगा। जिसमें युवाओं को रोजगार मुहैया कराना भी शामिल है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आपके क्षेत्र को 300 करोड़ रुपये दिये गये। धरमजयगढ़ में महाविद्यालय के नये भवन के लिए राशि आवंटित की गई। नड्ढा ने आमसभा में मौजूद लोगों को केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी भी दी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)