Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीडॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जेपी नड्डा ने संसद भवन...

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जेपी नड्डा ने संसद भवन में दी श्रद्धांजलि

Dr. Syama Prasad Mukherjee

नई दिल्लीः देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, शोभा करंदलाजे और कैलाश चौधरी ने गुरुवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कई संसद सदस्यों, पूर्व संसद सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें..Jhansi: शादीशुदा महिला से प्रेम पड़ा भारी, युवक की हत्या का शव खाली प्लॉट में दफनाया

इस मौके पर अंग्रेजी और हिन्दी में प्रकाशित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी की पुस्तिका समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को दी गई। आपको बता दें कि 31 मई 1991 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति आर.के. वेंकटरमन ने राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र का अनावरण किया।

उधर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुखर्जी की जयंती पर देशभर में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें