Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीकैबिनेट फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच सिंधिया-प्रहलाद पटेल और मंडाविया से मिले...

कैबिनेट फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच सिंधिया-प्रहलाद पटेल और मंडाविया से मिले जेपी नड्डा, जानें पूरा मामला

jp-nadda

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और केरल समेत करीब आधा दर्जन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए नेताओं की तलाश के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( jp nadda) लगातार मोदी सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। बैठक की इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रह्लाद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया से अलग-अलग मुलाकात की। नड्डा ने केंद्र सरकार के तीनों मंत्रियों से करीब 30-40 मिनट तक अलग-अलग बात की।

बीजेपी के कई प्रदेश अध्यक्षों का कार्यकाल हो चुका है खत्म

सिंधिया और पटेल मध्य प्रदेश से आते हैं, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म हो चुका है, जबकि मंडाविया गुजरात से आते हैं, जहां बताया जा रहा है कि बीजेपी नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है। ऐसे में केंद्र सरकार के इन तीन मंत्रियों से मुलाकात को जेपी नड्डा ( jp nadda) द्वारा आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

हालांकि, बताया जा रहा है कि मनसुख मंडाविया और जेपी नड्डा की मुलाकात का मकसद गुजरात नहीं, बल्कि कर्नाटक था। मंडाविया कल ही कर्नाटक से लौटे हैं। बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कर्नाटक में विपक्ष का नेता चुनने के लिए मनसुख मंडाविया और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर बेंगलुरु भेजा था।

ये भी पढ़ें..BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- कांग्रेस कर रही तुष्टीकरण की राजनीति, अल्पसंख्यक समुदाय को सिर्फ….

भाजपा अध्यक्ष ने इन नेताओं से की मुलाकात

बताया जा रहा है कि कर्नाटक से लौटने के बाद आज मंडाविया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया। बता दें कि गुजरात प्रदेश अध्यक्ष की रेस में जिन नेताओं के नाम लिए जा रहे हैं, उनमें मनसुख मंडाविया और परशोत्तम रूपाला का भी नाम लिया जा रहा है। जेपी नड्डा ने बुधवार को दोपहर में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और देर शाम को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। दोनों नेता मध्य प्रदेश से आते हैं, जहां के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कार्यकाल खत्म हो चुका है। ऐसे में प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है।

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं से मुलाकात के दौरान नड्डा ( jp nadda) ने विस्तार से मध्य प्रदेश की राजनीति और चुनावी संभावनाओं पर बात की। नड्डा बुधवार को ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के बीच समन्वय का काम देखने वाले आरएसएस के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार से भी मुलाकात करने वाले हैं। इससे पहले नड्डा ने मंगलवार को भी केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, किरेन रिजिजू और गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी।

हालांकि, इन बैठकों को कमजोर लोकसभा सीटों पर बीजेपी की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि बीजेपी ने कमजोर लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियों की जिम्मेदारी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मंत्रियों को सौंपी है। इन मंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें अपनी-अपनी जिम्मेदारी के तहत लोकसभा की कमजोर सीटों की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें