Journalist murder case: जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में वन विभाग के अधिकारियों, एसडीएम और राजस्व अमले की मौजूदगी में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ठिकानों पर बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया है। आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने गंगालूर रोड पर निर्माण के नाम पर 5 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था।
आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर द्वारा बीजापुर जिले के मिरतुर क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर स्टोरी जारी करने के बाद सरकार ने जांच शुरू की थी और इस खबर पर कार्रवाई भी की थी। गौरतलब है कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और अन्य आरोपियों की सभी संपत्तियों और बैंक खातों के बारे में पूरी जानकारी पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा खंगाली जा रही है। पिछले 4 घंटे में सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को होल्ड कर दिया गया है, अन्य खातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही ठेकेदार सुरेश चंद्राकर द्वारा अवैध रूप से बनाए गए यार्ड को भी ध्वस्त कर दिया गया।
भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था अब असहनीय हो गई है। राजधानी से शुरू हुआ हत्याओं का खौफनाक मंजर अब बस्तर तक पहुंच गया है। जगदलपुर में एक डॉक्टर की पत्नी की हत्या कर दी गई, जबकि मुख्यमंत्री बस्तर में मौजूद थे। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का शिकार हो रहा है। पत्रकार को अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। सय्यद राज में पत्रकार का शव सेप्टिक टैंक में मिल रहा है।
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अपने साथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मुकेश के साथ जो हुआ है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। केवल शब्दों में निंदा करके क्षति और असुरक्षा की भरपाई नहीं की जा सकती। सरकार से अनुरोध है कि त्वरित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें और ऐसा उदाहरण पेश करें कि अपराधियों को संदेश जाए। साथ ही मुकेश के परिवार का ख्याल रखने के लिए सरकार आर्थिक सहायता और नौकरी पर भी फैसला ले।
यह भी पढ़ेंः-Rajasthan News : सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का संबंध कांग्रेस नेता से होने का दावा करते हुए भाजपा ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के आरोपी सुरेश चंद्राकर की छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ फोटो सोशल मीडिया पर ‘कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ’ टैगलाइन के साथ शेयर की और लिखा, “क्या वह ठेकेदार है या कांग्रेस का कॉन्ट्रैक्ट किलर? सुरेश चंद्राकर की पीसीसी चीफ दीपक बैज से नजदीकियां जगजाहिर हैं। बैज ने ही उन्हें कांग्रेस पार्टी के एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव पद से नवाजा था। हत्यारे कांग्रेस राहुल गांधी जवाब दो?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)