जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ IPL के इतिहास का बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

0
32

ipl-jos-buttler

नई दिल्लीः राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर जोस बटलर (jos buttler) का आईपीएल के 2023 सीजन किसी बुरे सामने से कम नहीं था। आईपीएल में 2023 जोरदार शुरूआत की थी। लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा, उन्हें अपने प्रदर्शन में असंगति का सामना करना पड़ा। 2022 सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले इंग्लिश बल्लेबाज इस साल अपनी फॉर्म से जूझते नजर आए।

दरअसल पंजाब के खिलाफ लीग मैच में जोस बटलर (jos buttler) एक बार फिर 0 रन पर आउट हुए। यह लगातार तीसरी बार था जब बटलर 0 रन पर आउट हुए। इसके साथ ही बटलर ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आईपीएल इतिहास में बटलर इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक सीजन में 5 या उससे ज्यादा दफा ‘डक’ पर आउट हुए हों। जबकि आईपीएल 2023 से पहले बटलर पिछली 85 पारियों में केवल एक दफा 0 रन पर आउट हुए थे, लेकिन आखिरी 10 आईपीएल पारी में वो 5 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें..Aryan Khan की डेब्यू वेब सीरीज में नजर आयेंगे बॉलीवुड के ये दिग्गज कलाकार

2022 सीजन में जड़े थे चार शतक

बता दें कि 2022 सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले इंग्लिश बल्लेबाज (jos buttler) इस साल अपनी फॉर्म से जूझते नजर आए। साल 2022 में जहां बटलर ने अपनी बल्लेबाजी का करिश्मा दिखाते एक सीजन में 4 शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया था। वहीं, इस सीजन आईपीएल में उनकी किस्मत ऐसी रूठी कि 5 बार 0 पर आउट हुए हैं। बल्लेबाजों के भाग्य में इस तरह के बदलाव से पता चलता है कि ‘क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है’।

बटलर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 96 मैच में 3223 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है। आईपीएल के इतिहास के सबसे खतरनाक खिलाड़ी का इस तरह फ्लॉप होना निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

एक सीजन में सबसे ज्यादा डक आउट

  • जोस बटलर (RR) – 5 – 2023
  • निकोलस पूरन (PBKS)4 – 2021
  • इयोन मोर्गन (KKR)- 4 – 2021
  • शिखर धवन (DC) – 4 – 2020
  • मिथुन मन्हास- 4 (2011)
  • मनीष पांडे – 4 (2012)
  • हर्शल गिब्स – 4 ( 2009 )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)