संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएडः प्रवेश न होने पर वापस होगी जमा धनराशि, शीघ्र भेजें विवरण

0
41

लखनऊः उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 की मुख्य काउंसिलिंग में जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित नहीं हो पायी थीं, उनका अग्रिम शुल्क वापस किया जा रहा है। इसके लिए अभ्यर्थी को उसके द्वारा जिस खाते से शुल्क जमा किया गया है, उसी खाते में वापस किया जाएगा।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेयी ने बताया कि ऐसे 319 अभ्यर्थी हैं, जिनका आनलाइन आवेदन में बैंक खाता विवरण भरने में त्रुटि हो गयी है। जिससे उनके खाते में राशि वापस नहीं भेजी जा सकी है। ऐसे अभ्यर्थियों से एक बार फिर लखनऊ विवि के वेबसाइट पर बैंक खाता विवरण भेजे जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे 319 अभ्यर्थियों को खाता धारक का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी कोड बैंक का नाम व शाखा का विवरण भेजने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें..ममता पर बरसे अधीर, कहा कांग्रेस नहीं होती तो ममता का…

उन्होंने अपील की कि स्पष्ट रूप से ईमेल पर अति शीघ्र प्रेषित कर दें। खाते से सम्बंधित निरस्त चेक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की स्पष्ट फोटो जिसमें उपरोक्त विवरण स्पष्ट रूप से अंकित हो तथा अपने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के प्रवेश पत्र की प्रतिलिपि अनिवार्य रूप से ईमेल पर संलग्न कर 20 मार्च तक अवश्य भेज दें। जिससे अभ्यर्थियों को अग्रिम शुल्क की सुरक्षित वापसी की जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)