लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गयी उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2021-23 की प्रथम काउंसिलिंग के चतुर्थ चरण (स्टेट रैंक एक से अन्त तक) में सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करने की तिथि 12 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है। पहले यह 10 अक्टूबर तक ही थी। तिथि में परिवर्तन नौ व 10 अक्टूबर को बैंक अवकाश होने के कारण किया गया है।
इस संबंध में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेयी ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर शेष महाविद्यालय शुल्क राशि अतिशीघ्र जमा कर अपना आवंटन-सह-पुष्टिपत्र अवश्य डाउनलोड कर लें। अन्यथा ऐसे अभ्यर्थियों का सीट आबंटन निरस्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग के पूर्व के समस्त चरणों में सीट आवंटित हुई है और वे किन्हीं कारणों से अपना सीट कन्फर्मेशन शुल्क अब तक जमा नहीें कर पाये हैं। उनके लिये भी सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करने की तिथि 12 अक्टूबर तक विस्तारित कर दी गयी है। ऐसे अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर शेष महाविद्यालय शुल्क राशि अतिशीघ्र जमा कर अपना आवंटन-सह-पुष्टिपत्र अवश्य डाउनलोड कर लें। अन्यथा ऐसे अभ्यर्थियों का सीट आवंटन निरस्त हो जायेगा।
यह भी पढ़ें-पलवल में ससुराल पक्ष ने महिला को पिलाया जहर, हालत गंभीर
उन्होंने बताया कि प्रथम काउंसलिंग के चतुर्थ चरण (स्टेट रैंक 1 से अन्त तक) के लिए वर्तमान में चल रही पंजीकरण की प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी। इस चरण में पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी दिनाँक 11 अक्टूबर तक ’’च्वाइस-फिलिंग’’ कर सकते हैं। इसका आवंटन परिणाम 12 अक्टूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)