UP B.Ed Entrance Exam 2023: CCTV की निगरानी में होगी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

9

B.Ed-entrance-exam

UP B.Ed Entrance Exam 2023: लखनऊः संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (Joint B.Ed Entrance Exam) 2023 को पूरी तरह पारदर्शी, नकलमुक्त और सुव्यवस्थित तरीके से कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) ने परीक्षा के आयोजन के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी केंद्रों में लाइव सीसीटीवी (Live CCTV) सर्विलांस के साथ ही सभी अभ्यर्थियों की उपस्थिति बायोमीट्रिक व फेस रिकग्निशन के आधार पर की जाएगी। जिला प्रशासन के सहयोग से सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रत्येक केंद्र में एक केंद्र प्रतिनिधि और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी 75 जिलों में 15 जून को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 (Joint B.Ed Entrance Exam 023) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 4.73 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा से संबंधित कार्ययोजना की प्रस्तुति में परीक्षा की शुचिता, सुरक्षा और संरक्षा के संबंध में पूरी जानकारी दी गई। इसके तहत प्रदेश के सभी केंद्रों में लाइव सीसीटीवी (Live CCTV) सर्विलांस की सुविधा दी गई है, जिसका संचालन विश्वविद्यालय द्वारा 12 जून तक शुरू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, केंद्र अधीक्षक द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी की उपस्थिति परीक्षा की दोनों पालियों के दौरान बायोमेट्रिक या फेस रिकग्निशन के माध्यम से ली जाएगी।

प्रत्येक जिले में एक नगर प्रभारी होंगे, जिन्हें डीएम द्वारा नामित किया जाएगा। इसी तरह 2 केंद्रों पर एक केंद्र प्रतिनिधि रहेगा, जबकि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाएगा। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) के प्रतिनिधि, नोडल अधिकारी एवं उप नोडल अधिकारी उनका सहयोग करेंगे। शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है, जिसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अलावा सभी जिलों के प्रशासन सहित 16 अन्य नोडल विश्वविद्यालय शामिल हैं। सभी को उनकी भूमिका और जिम्मेदारी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें..घायल बच्चे को अस्पताल ले जाते समय घंटों जाम में फंसी…

परीक्षा से संबंधित समस्त गोपनीय सामग्री (ओएमआर शीट एवं कागजात सहित) जिला कोषागार में जमा कराने से लेकर परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डीएम द्वारा नामित नगर प्रभारियों की होगी। समस्त गोपनीय सामग्री नियत समय पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोली जायेगी। प्रश्न पुस्तिका एवं ओएमआर शीट का वितरण एवं संग्रहण सुनिश्चित करने के साथ ही परीक्षा के समय निरीक्षण का कार्य स्टेटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी होगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) द्वारा परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की मदद ली जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)