Home टॉप न्यूज़ कोरोना के सभी वैरिएंट को मात देने में सक्षम है जॉनसन एंड...

कोरोना के सभी वैरिएंट को मात देने में सक्षम है जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन!

नई दिल्ली: कोरोना वायरस दिन पर दिन अपना रूप बदल रहा है। जिसने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। वहीं कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने देश-दुनिया में कोहराम मचा रखा है। ये वैरिएंट सीधे फेफड़ों पर असर डाल रहा है। चिंता की बात ये भी है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट पर कोई भी वैक्सीन कारगर साबित नहीं हो पाई है। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने दावा किया है कि उनकी सिंगल डोज वाली वैक्सीन डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ लड़ने में कारगर है ।

कोरोना के सभी वैरिएंट को देगी मात!

कंपनी ने बताया कि उनकी वैक्सीन कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट और दूसरे वैरिएंट के खिलाफ मजबूती से लड़ती है और सुरक्षा प्रदान कराती है। वहीं कंपनी ने कहा कि डेटा से पता चला है कि इस वैक्सीन को लगवाने वाले लोगों में इम्युनिटी कम से कम आठ महीने तक रही। बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन के भारत में जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना के सभी वैरिएंट को मात देने में सक्षम है जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन!

जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन 85% असरदार

जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन 85 प्रतिशत असरदार है और अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु को रोकने में भी मददगार है। जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल-शॉट कोरोना वैक्सीन एक मजबूत न्यूट्रलाइज़िंग एंटीबॉडी प्रतिक्रिया पैदा करती है। समय के साथ इसमें सुधार देखने को मिलता है। वहीं अमेरिकी फॉर्मा कंपनी ने कहा कि वैक्सीन लेने वाले लोगों में डेल्टा समेत सभी वैरिएंट के खिलाफ मजबूत न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी देखने को मिल रही है।

Exit mobile version