Featured मनोरंजन

बर्थडे स्पेशलः फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थें जॉन अब्राहम, जानें फिर कैसे हुई एंट्री

Bollywood actor John Abraham during the trailer launch of film 'Pagalpanti'

मुंबईः बॉलीवुड में अपनी मेहनत और शानदार अभिनय से पहचान बनाने वाले हैंडसम अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) का जन्म 17 दिसंबर,1972 को हुआ था। जॉन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी, लेकिन वे फिल्मों में अपना लक आजमान नहीं चाहते थे। जॉन के पापा मलयाली और मां पारसी हैं। जॉन की मां हमेशा कहती थीं कि वो हैंडसम और स्मार्ट हैं। यह एक बड़ी वजह थी कि जॉन ने मार्केटिंग को अपना करियर बनाया। उनके दिमाग में तब तक यह नहीं आया था कि वो मॉडल या फिल्म स्टार बन सकते हैं। उन्हें लगता था कि मार्केटिंग काफी ग्लैमरस जॉब है। लेकिन अपने बॉस के कहने पर उन्होंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद साल 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट बिपाशा बासु थी। फिल्म में जॉन के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

अपनी पहली ही फिल्म से उनकी पहचान एक हॉट अभिनेता के रूप में होने लगी। साल 2004 में आई फिल्म 'धूम ' उसकी पहली कमर्शियल फिल्म थी,जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यपार किया था। इस फिल्म में जॉन निगेटिव किरदार में थे। इसके बाद जॉन ने एक के बाद एक कई फिल्मों में सफल अभिनय किया, जिसमें दोस्ताना, गरम मसाला, जिन्दा, कभी अलविदा ना कहना, बाबुल, धन धना धन गोल, देसी बॉयज, परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण, हॉउसफुल, सत्यमेव जयते, बाटला हाउस आदि शामिल हैं।

जॉन ने अभिनय के साथ- साथ साल 2012 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा और एक प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की, जिसका नाम जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट रखा। इसके साथ ही जॉन ने विकी डोनर, मद्रास कैफे, रॉकी हैंडसम, फोर्स 2 , बाटला हाउस आदि फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया।

नई दिल्लीः-कार्बन फुटप्रिंट के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगी भूमि पेडनेकर

इसके अलावा जॉन इंडियन सुपर लीग की फुटबाल टीम नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के सह-मालिक भी हैं। जॉन अब्राहम आखिरी बार मल्टी स्टारर फिल्म पागलपंती में नजर आये थे। जॉन ने 3 जनवरी, 2014 को एनआरआई और इंस्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रूंचाल से शादी कर ली। लाखों दिलों पर राज करने वाले जॉन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। जॉन जल्द ही फिल्म 'मुंबई सागा' और 'सत्यमेव जयते 2 ' में नजर आएंगे। इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में कतार में हैं, जिसमें अटैक, पठान, सरदार एंड ग्रैंडसंस आदि शामिल हैं।