Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलJoe Root ने तोड़ा सचिन का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया...

Joe Root ने तोड़ा सचिन का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज बनने की राह पर हैं। जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में है। वह हर टेस्ट मैच में किसी न किसी दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ते हैं या खुद कोई रिकॉर्ड बनाते हैं। ऐसे में अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Joe Root: जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में अब एक के बाद एक सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने लगे हैं। इस दौरान रूट ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इसी के सात ही रूट ने एक झटके तीन महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। दरअसल जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसलचर्च में 15 गेंदों पर 23 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, अपनी टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है।

वेस्टचर्च टेस्ट से पहले रूट के टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में रन 1607 थे, जो इस मैच के बाद 1630 हो गए हैं। इस मैच में पांच रन बनाते ही उन्होंने ग्रीम स्मिथ और एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया। फिर 19 रन बनाते ही वे टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

ये भी पढ़ेंः- Champions Trophy 2025: भारत के आगे झुका पाकिस्तान ! 

टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  1. जो रूट- 1630 रन
  2. सचिन तेंदुलकर- 1625 रन
  3. एलिस्टर कुक- 1611 रन
  4. ग्रीम स्मिथ- 1611 रन
  5. शिवनारायण चंद्रपॉल- 1580 रन

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अब तक यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज थी। उन्होंने चौथी पारी में 1625 रन बनाए थे, लेकिन टेस्ट मैच की चौथी पारी में जो रूट के रनों की संख्या 1630 हो गई है। वहीं, ग्रीम स्मिथ और कुक ने अपनी-अपनी टीमों के लिए 1611-1611 रन बनाए हैं, जबकि शिवनारायण चंद्रपॉल ने 1580 रन बनाए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें