दो समुदायों में हिंसक झड़प के बाद जोधपुर में तनाव, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

0
58

जोधपुरः राजस्थान के जोधपुर में सोमवार की रात ईद से पहले दो समुदायों में झड़प (jodhpur violence) के बाद शहर में तनाव बना हुआ है। इसका असर मंगलवार को दूसरे दिन भी बना रहा। ईद की नमाज के बाद मंगलवार सुबह जालोरी गेट सर्किल पर दोबारा तनाव हुआ। ध्वज हटाने की बात को लेकर दो गुटों में फिर से तनाव फैल गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। इसके बावजूद महानगर के आधे इलाकों में पूर्णत: शांति व्याप्त है तो भीतरी शहर अशांत हो रखा है। सुबह नमाज के बाद बढ़े तनाव से पुलिस के लिए स्थिति को दुबारा नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। दर्जनों गाडिय़ों के शीशे फोड़ दिए गए तो कई पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गए। कबूतरों के चौक से लेकर भीतर सुनारों का बास तक में तनाव रहा। लोगों ने सूरसागर इलाके में विधायक के घर के बाहर आगजनी की।

ये भी पढ़ें..चारधाम यात्रा के पहले दिन मौसम विभाग का अलर्ट, कई इलाकों में हो सकती है तेज बारिश

तनाव को देखते हुए प्रशासन ने जोधपुर (jodhpur violence) के दस थाना क्षेत्रों उदयमंदिर, नागोरी गेट, सदर कोतवाली, सदर बाजार, सूरसागर, सरदारपुरा, खांडाफलसा, प्रतापनगर, देवनगर, प्रतापनगर सदर में बुधवार तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री गहलोत ने गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और जोधपुर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, एसीएस होम अभय कुमार, एडीजी लॉ एन्ड आर्डर हवा सिंह घुमरिया को तनाव की स्थिति के मद्देनजर हेलीकॉप्टर से तत्काल जोधपुर जाने को निर्देश दिए हैं।

जोधपुर के पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने बताया कि प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। देर रात से ही जालोरी गेट और ईदगाह इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं, इंटरनेट बंद कर दिया गया है। शहर का अंदरूनी हिस्सा पूरी तरह पुलिस छावनी बना हुआ है। पुलिस जालोरी गेट सर्किल से लेकर बंबा मोहल्ला तक रूट मार्च में लगी है। दोपहर में भी भीतरी शहर के कबूतरों का चौक, सुनारों का बास और घोड़ों का चौक में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। रात में बने तनावग्रस्त हालात के बाद अलसुबह प्रशासन की तरफ से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। सुबह जल्दी उठने वालों ने जब मोबाइल हाथ में लिया तो पता लगा कि इंटरनेट बंद किया गया है। नेट सेवा बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सोमवार रात को झंडे और लाउड स्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी हुई थी। मंगलवार सुबह एक समुदाय के लोग जालोरी गेट इलाके में जुटकर फिर से उपद्रव फैलाने की कोशिश कर रहे थे। राहगीरों से बदतमीजी किए जाने के साथ उनकी गाडिय़ों के शीशे तक फोड़ दिए गए। महिलाओं से भी बदसलूकी हुई। पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोडी। फिलहाल भीतरी शहर में तनाव व्याप्त है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)