जोधपुरः राजस्थान के जोधपुर से एक सनसीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ तीनों छात्रों ने गैंगरेप (gangrape) की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग से गैंगरेप की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि भागते समय तीनों आरोपियों को पैर भी फ्रेक्चर हो गए। पूरे मामले का खुलासा डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने प्रेस वार्ता में किया।
डीसीपी पूर्व डॉ. दुहन ने बताया कि अजमेर जिले का रहने वाला एक नाबालिग युगल शनिवार रात को बस द्वारा जोधपुर आया था। यहां पावटा में आकर उतारा और होटल तलाशने के लिए निकला। तब पावटा महामंदिर एरिया में एक गेस्ट हाउस कृष्णा गेस्ट हाउस पर पहुंचा। यहां पर उन्हें नाबालिग जानकर रूम नहीं दिया गया। गेस्ट हाउस के कीपर ने भी इनके साथ में बदतमीजी वाला व्यवहार कर रवाना कर दिया।
ये भी पढ़ें..Shimla: शर्मनाक! चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, चाचा गिरफ्तार
लडके को बंधक बनाकर नाबालिग प्रेमिका से किया गैंगरेप
इसके बाद नाबालिग जोड़ा पावटा आकर बैठ गया। तभी वहां तीन युवक मिले। उन्होंने सहानुभूति जताते हुए उन्हें विश्वास में लिया और रेलवे स्टेशन ले जाने को कहा, बाद में वे चले गए। इस पर तीनों युवक नाबालिग जोड़े को जेएनवीयू ओल्ड कैंपस के हॉकी ग्राउंड की तरफ से रेलवे लाइन पर पुलिस का डर बताकर पैदल ही पावटा से नई सड़क तक ले गए। जहां नाबालिग लड़के को बंधक बना लिया गया और फिर आरोपियों ने नाबालिग लड़की के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
उधर नाबालिग प्रेमी युवग के साथ हुई शर्मनाक घटना (gangrape) में बाद में हरकत में आई पुलिस ने तीनों बदमाशों को अथक परिश्रम के बाद एक-एक कर पकड़ लिया। डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पकड़े एक तीनों युवकों में से दो ने जेएनवी विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया है। जबकि एक बीएड कर रहा है। इसमें बाड़मेर के उंडू निवासी समुंदर सिंह पुत्र हाथी सिंह, जिसने हाल ही में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है।
पीड़िता का अस्पताल में चल रहा इलाज
डीसीपी दुहन ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों से अभी तक पता लगा कि यह लोग छात्र संघ चुनाव के मद़्देनजर यहां चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में लगे है। कुछ और लोगों द्वारा इनकी मदद की जा रही है या नहीं इस बारे में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
इनके खिलाफ सप्ताह भर में चालान पेश किए जाने के साथ ही फास्ट ट्रेक कोर्ट में मामला भेजा जाएगा। ताकि जल्द से जल्द सजा का मिल सकें। एफएसएल टीम भी मौका पड़ताल के साथ साक्ष्य जुटाने में लगी। आरोपित छात्रों द्वारा यहां राइकाबाग में किराए का कमरा लिया गया है। फिलहाल पीडि़ता की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)