Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJKPSI Exam Scam: सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में CBI ने एक साथ...

JKPSI Exam Scam: सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में CBI ने एक साथ छह जगहों पर की छापेमारी

जम्मूः जम्मू-कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में सीबीआई ने एक साथ छह अगल-अगल जगह पर छापेमारी की है। इस घोटाले की जांच सौंपे जाने के बाद सीबीआई की यह पहली कार्रवाई है। सीबीआई की तीन टीमों ने शुक्रवार को एक साथ अखनूर में तीन जगह पर छापेमारी की जिनमें अखनूर स्थित एक लाइब्रेरी भी शामिल है। इस लाइब्रेरी में पढ़ने वाले चालीस के करीब अभ्यर्थियों का नाम लिखित परीक्षा की जारी मेरिट सूची में शामिल हुआ था।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: सहेली ज्वेलर्स एवं नवकार ज्वेलर्स के ठिकानों पर ED की छापेमारी

इसके अलावा अखनूर के ही गुढ़ा ब्राह्मणा के कारंगी व अंबारा इलाके में भी सीबीआई की टीम दो घरों में पहुंची। इन घरों से ही दो से तीन लोग एक साथ परीक्षा की मेरिट सूची में आए हैं जिसको लेकर भी सीबीआई जांच कर रही है। इसके अलावा सीबीआई की तीन टीमें खौड़ इलाके में भी तीन जगहों पर इस घोटाले की जांच करने के लिए पहुंच चुकी है। जम्मू कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टरों की भर्ती परीक्षा में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी खौड़ व अखनूर इलाके के ही ज्यादा पास हुए थे। इस मामले की अब तक हुई जांच में सामने आया है कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो चुका था। ये पेपर पंद्रह से पच्चीस लाख रुपये में बिका था और इस पेपर लीक मामले में कुछ सरकारी कर्मचारियों के अलावा निजी लाइब्रेरी के प्रबंधकों का भी हाथ था।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस सब इंस्पेक्टरों के 1200 पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा को हाल में उपराज्यपाल प्रशासन ने रद्द कर दिया था। 97 हजार युवाओं ने भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी। सूची जारी होने के तीन दिन बाद ही यह सवालों के घेरे में आ आ गई थी। सरकार तक यह बात पहुंच चुकी थी कि भर्ती में धांधली हुई है। परीक्षा के लिए पेपर लीक हो गया। इसके लिए बड़े स्तर पर पैसे के लेन देन की बात भी सामने आई। इसके बाद इस भर्ती में धांधली की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। अब पुलिस एसआई के 1200 पदों पर भर्ती नए सिरे से की जानी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें