Featured जम्मू कश्मीर

बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, IED सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद

terrorist-arrested बारामूलाः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट जारी। इस बीच सुरक्षाबलों बारामूला जिले में मंगलवार ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंवादियों के सहयोगियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ आपत्तिजनक सामग्री व आईईडी बरामद हुआ है। इस पहले सुरक्षाबलों शोपियां जिले में मंगलवार ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंवादियों के सहयोगियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।

आतंकवादी बिलाल अहमद मीर के लिए करते थे काम

पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान दो संदिग्धों ने सुरक्षा बलों का घेरा तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क जवानों ने दोनों को पकड़ लिया. प्रवक्ता ने बताया कि उनकी पहचान बहल मोहल्ला सैदपोरा निवासी कैसर मंजूर मीर और शालपोरा निवासी मुजफ्फर मजीद मीर के रूप में हुई है। दोनों संदिग्धों ने पूछताछ में बताया कि वे एक स्थानीय सक्रिय आतंकवादी बिलाल अहमद मीर के सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे,जो लश्कर से जुड़ा हुआ है। सक्रिय आतंकवादी बिलाल अहमद मीर सोपोर के ब्राथ कलां का रहने वाला है। प्रवक्ता ने कहा कि उनके कब्जे से 15 पिस्टल राउंड, 25 एके -47 राउंड, एक आईईडी और दो हथगोले सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इससे पहले सुरक्षाबलों शोपियां जिले में मंगलवार ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंवादियों के सहयोगियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ आपत्तिजनक सामग्री व आईईडी बरामद हुआ है।

राजौरी में 5 जवान हुए थे शहीद

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri encounter) में शुक्रवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। जबकि पांच जवान जख्मी हुए थे। जिसके बाद सेना आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चल रखा है। इसी के तहत शनिवार को बारामूला में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)