Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJammu and Kashmir: अनंतनाग मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir: अनंतनाग मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

terrorists

अनंतनागः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पोशक्रीरी इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार दोपहर शुरू हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के चलते सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी जारी रखा है।

सलीम के हत्या में थे शामिल

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने एक बयान में कहा कि अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान दानिश भट उर्फ कोकब दुरे और बशारत नबी के रूप में हुई है। दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं। दोनों 9 अप्रैल, 2021 को एक टीए कर्मी सलीम की हत्या और 29 मई, 2021 को जबलीपोरा में दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे।

ये भी पढ़ें..1,200 करोड़ की ड्रग्स के साथ पुलिस ने दो अफगान नागरिकों को पकड़ा

मंगलवार दोपहर सुरक्षाबलों को जिले के पोशक्रीरी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने पर पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

गोलीबारी के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील भी की लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया गया है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें