Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

J&K: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। मुठभेड़ मुंझ मार्ग इलाके में हुई। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कश्मीर क्षेत्र विजय कुमार के हवाले से एक ट्वीट में कहा, मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो की पहचान हो गई है।

ये भी पढ़ें..MP के किसानों ने दिल्ली में भरी हुंकार, कड़ाके की ठंड में रामलीला मैदान में घंटों किया प्रदर्शन

शोपियां का लतीफ लोन कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था और अनंतनाग का उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। मृतकों से एक एके -47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को मुंझ मार्ग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभिायन शुरू किया। इलाके की घेराबंदी किए जाने के बाद आतंकवादियों के फायरिंग के जवाब में जब सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की तो आतंकी मारे गए।

https://twitter.com/ANI/status/1605022877006589953?s=20&t=Mysj6so4cQOcAvDEUi813A

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ 20 दिसम्बर को शोपियां के मुंझ मार्ग इलाके के जैनपोरा में सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को इस काम पर तैनात किया गया था। एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी इलाके में फंस गए थे और अब मारे गए हैं। तीन में से दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है- शोपियां निवासी लतीफ लोन, जो एक कश्मीरी पंडित पुराना कृष्ण भट की हत्या में शामिल था, और दूसरा अनंतनाग निवासी उमर नजीर, जिसने नेपाल के बहादुर थापा की हत्या की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)