Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ में मारा गया खुंखार आतंकी बशीर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ में मारा गया खुंखार आतंकी बशीर

नई दिल्लीः  जम्मू एंड कश्मीर के बडगाम जिले के मोचवा इलाके में शनिवार को आतंकवादियों (Terrorist) और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक खुंखार आतंकवादी (Terrorist) मारा गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया मारा गया आतंकी अल-बदर आतंकी संगठन का था। उसकी पहचान शाकिर बशीर डार के तौर पर हुई । वह गोरीपोरा, अवंतिपोरा का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें…घरेलू हिंसा के आरोपों पर हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा-मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं

लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता था बशीर

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक शाकिर बशीर डार पुत्र बशीर अहमद डार कई आपराधिक और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था। वह इससे पहले लश्कर ए तैयबा के लिए काम करता था। हाल ही में उसने अल-बदर के लिए काम करना शुरू किया था।

इससे पहले जानकारी होने पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने परे इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, आतंकवादी (Terrorist) छिपे गए और सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरु कर दी। जिसके बाद सेना की जवाबी कार्यवाई आतंकवादी (Terrorist) मारा गया।

बीते दिनों हुए कई आतंकी हमले

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में  पहले पिछले हफ्ते ही 30 जुलाई को आतंकियों ने CRPF के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया था। ये हमला उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के खानपोरा ब्रिज पर हुआ था जिसमें  4 जवान घायल हो गए थे।

इसके अलावा 28 जुलाई को आतंकियों ने बारामुला के राफियाबाद इलाके में ग्रेनेड बल से हमला किया था। हालांकि इस हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। जबिक बीते 3 अगस्त को श्रीनगर के खानयार (शहर) में  किए गए हमले में एक पुलिसकर्मी समेत 3 नागरिक घायल हो गए थे।

ये भी पढ़े..राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और खेल मंत्री ने की अदिति अशोक के प्रदर्शन की सराहना

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें