नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में सीबीआई ने मंगलवार को अपनी जांच तेज कर दी। सीबीआई ने दिल्ली से लेकर यूपी तक देश के अलग-अलग राज्यों में करीब 33 जगहों पर छापा मारा। सीबीआई ने SI की भर्ती प्रक्रिया में हुए घोटले को लेकर अगस्त में FIR दर्ज की थी। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के परिसर पर भी छापा मारा गया है। इसके अलावा JKSSB के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।
ये भी पढ़े..Stock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, निफ्टी 18 हजार के पार
27 मार्च 2022 हुई थी लिखित परीक्षा
यह छापेमारी जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी के अलावा गुजरात के गांधीनगर, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, कर्नाटक के बेंगलुरु और दिल्ली समेत 33 ठिकानों पर चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि भर्ती घोटाले में तलाशी का यह दूसरा चरण है। सीबीआई ने केस दर्ज करने के बाद 05 अगस्त को कहा था- ‘प्रशासन के अनुरोध पर जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसआई के पदों के लिए 27 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के आरोप में 33 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परीक्षा का आयोजन जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) की ओर से किया गया था।’
4 जून को घोषित किए गए थे नतीजे
जांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक आरोपित ने JKSSB, बेंगलुरु स्थित निजी कंपनी, लाभार्थी उम्मीदवारों और अन्य के साथ मिलकर घोटाले की साजिश रची और लिखित परीक्षा के दौरान भारी अनियमितताएं की। उल्लेखनीय है कि परीक्षा के नतीजे इस साल 4 जून को घोषित किए गए थे। परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जांच समिति का गठन किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)