Home जम्मू कश्मीर J&K: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक जवान...

J&K: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक जवान समेत तीन घायल

encounter

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पांडोशन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ (Shopia encounter) में एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि एक जवान व दोनों घायल नागरिकों को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि शुरूआती घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान, आतंकवादियों ने नागरिकों पर गोलियां चलाईं और भागने की कोशिश की, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें..कोरोना के मामलों में आयी गिरावट, 2,288 नये संक्रमित मिले, 10 लोगों की मौत

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था, और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

बता दें कि इससे पहले रविवार को सुरक्षा बलों ने कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Shopia encounter) में दो आतंकवादियों को मार डाला था। मरने वाले आतंतियों में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी दहशतगर्द भी शामिल था। मुठभेड़ में मारा गया दूसरा आतंकी स्थानीय है और उसकी पहचान कुलगाम निवासी शहबाज शाह के रूप में हुई है।फिलहाल सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version