प्रदेश Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग मुठभेड़ में मारा गया लश्कर कमांडर निसार

अनंतनाग

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की वादियां शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठीं। एक साथ दो इलाकों में हुई मुठभेड़ से स्थानीय निवासी भी दहशत में हैं। इन दो इलाकों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। अनंतनाग में मुठभेड़ में जहां लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार मारा गया तो वहीं कुलगाम एनकाउंटर में सेना के जवानों प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ के एक स्थानीय आतंकवादी मार गिराया। हालांकि अनंतनाग जिले के सिरहामा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें..IPL : राहुल तेवतिया ने पंजाब के जबड़े से छीनी जीत, अंतिम दो गेंदों पर 2 छक्के लगाकर गुजरात को दिलाई जीत

पुलिस ने कहा, "आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया। अभी तलाश जारी है। सूचना के आधार पर आगे की जांच जारी है। जबिक कुलगाम में हुई मुठभेड़ में भी अब तक आतंकवादी मारा गया है। ऑपरेशन जारी है।" अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ एक संयुक्त टीम के इलाके को घेरने और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद हुई। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

IGP कश्मीर विजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सिक्योरिटी फोर्सेज की एक टीम मुखबिरों की सूचना पर इलाके की तलाशी के लिए पहुंची। आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई, जवानों की तरफ से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)