जम्मूः भारत सेना के जवानों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। सूत्रों की माने इस ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे गए हैं। इसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं पूरे दिगवार सेक्टर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..T20 World cup 2022: शाकिब बोले- भारत के खिलाफ हम बीच के ओवरों में घबरा गए
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आज सुबह 10 बजे, भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने पुंछ सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) में नियंत्रण रेखा के साथ कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध हरकत देखी, जिसमें वे नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। रक्षा प्रवक्ता ने कहा- सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की। जबावी फायरिंग में जवानों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया। इसमें से एक पाकिस्तानी आतंकी का शव बरामद हुआ है, बाकी की तलाश की जा रही है।
इस गोलाबारी में, 2 एके -47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य युद्ध जैसे समानों के साथ एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ऑपरेशन जारी है और इलाके की तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले 31 अक्तूबर को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाते हुए एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया था। मारे गए आतंकवादी के पास से हथियार और अन्य गोला बारूद भी बरामद हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)